Saturday, December 21, 2024
HomeGossip/Newsऋचा चड्ढा पर भड़की कंगना की बहन, कहा — चापलूस और बेरोजगार...

ऋचा चड्ढा पर भड़की कंगना की बहन, कहा — चापलूस और बेरोजगार एक्टर

कंगना रनौट ही नहीं बल्कि उनकी बहन रंगोली भी फिल्म जगत की हस्तियों को आड़े हाथों लेने लगी हैं।रणबीर कपूर, करण जौहर और ऋतिक रौशन जैसे सितारों को अपनी रडार पर ले चुकी रंगोली ने हाल ही में ऋ चा चड्ढा को अपने निशाने पर लिया।

दरअसल, ऋचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में कंगना रनौट के बेबाक बयानों के संबंध में पूछे सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं सार्वजनिक मंचों पर शब्द युद्ध मेंं विश्वास नहीं करती हूं। मैं किसी भी मामले को सीधे तौर पर सुलझाने की कोशिश करती हूं। ऐसा नहीं कि मुझ में साहस नहीं है, लेकिन, मैं मुंह पर कहने में विश्वास करती हूं।’

ऋचा चड्ढा की प्रतिक्रिया पर भड़की रंगोली ने सोशल मीडिया पर काफी लंबी चौड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ‘कंगना रनौट ने 14 साल संघर्ष करने के बाद खुद को स्वतंत्र जोन में पहुंचाया है। यदि पूरा फिल्म जगत कंगना रनौट के विरोध में भी खड़ा हो जाए, तो भी कंगना अपने पैरों पर खड़ी रह सकती है। कंगना, जो कह रही है, उसने एक दशक पहले फैसला किया था, उसके भीतर के दर्द को समझने की कोशिश करो। यहां पर कुछ जॉबलेस और चापलूसी करने वाले एक्टर उसको अपना ज्ञान दे रहे हैं। मेरा सवाल है कि क्या उनके पास कोई विकल्प है? क्या वे वास्तव में स्वायत्त हैं?’

दिलचस्प बात तो यह है कि ऋचा चड्ढा और कंगना रनौट अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म पंगा में साथ काम करने जा रही हैं। कहीं ऋचा चड्ढा और रंगोली की शब्द युद्ध पंगा न डाल दे।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments