जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर देखा गया था। अब ये खूबसूरत जोड़ी शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज़ पिंक में नजर आएगी।
लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर प्रियंका चोपड़ा द स्काई इज़ पिंक से वापसी करेंगी। इस साल रिलीज होने वाली द स्काई इज़ पिंक में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के अलावा ज़ायरा वसीम और रोहित सराफ की जोड़ी भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर अभिनीत द स्काई इज पिंक इस साल 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी जबकि फिल्म द स्काई इज पिंक का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में 13 सितंबर को होगा।
प्रियंका चोपड़ा ने जारी बयान में कहा, ‘यह घोषणा करते हुए गर्व है कि द स्काई इज पिंक एशिया की एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसका टीआईएफएफ 2019 में आधिकारिक चयन हुआ है। अभिनेता और निर्माता के तौर पर होने वाली दोहरी वापसी के लिए और इंतजार करना मुश्किल है। मुझे उम्मीद है कि आप 13 सितंबर को वर्ल्ड प्रीमियर में आप में से कई देख पाएंगे।‘
Priyanka Chopra, Farhan Akhtar, Zoya Akhtar, Dil Dhadakne Do, Shonali Bose, The Sky Is Pink, Zaira Wasim, Rohit Saraf