संजय लीला भंसाली और अजय देवगन की जोड़ी हम दिल दे चुके सनम में देखने को मिली थी। सुनने में आ रहा है कि लंबे अंतराल के बाद अजय देवगन और संजय लीला भंसाली साथ काम करने जा रहे हैं।
भले ही, संजय लीला भंसाली का पूरा ध्यान गंगूबाई कठियावाड़ी पर टिका हुआ है। लेकिन, अन्य प्रोजेक्टों को लेकर बातचीतों का सिलसिला जारी है।
ख़बर मुताबिक संजय लीला भंसाली और अजय देवगन के बीच एक प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है। अजय देवगनन ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा है कि संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है और अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
बता दें कि संजय लीला भंसाली सलमान खान के साथ इंशाल्लाह नामक फिल्म बनाने जा रहे थे, जो क्रिएटिव मतभेदों के चलते बंद हो गई। सूत्रों की मानें तो सलमान खान फिल्म में डेजी शाह का आयटम नंबर चाहते थे और संजय लीला भंसाली समझौता करने के लिए तैयार नहीं हुए।