भले ही भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने वाला एक खेमा सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को फेल करवाने के लिए हर संभव प्रयत्न कर रहा है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड सरकार एसिड अटैक पीड़िताओं को पेंशन मुहैया करवाने जैसा सकारात्मक विचार सामने लेकर आई है।
उत्तराखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने एसिड अटैक पीड़िताओं को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि एसिड अटैक पीड़िताओं को आर्थिक मदद मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में करीब 10 से 11 एसिड अटैक की पीड़िताएं मौजूद हैं, जिनको आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार ने उपरोक्त फैसला लिया है।
रेखा आर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जल्द ही सरकार पीड़िताओं को 5000 से 6000 रुपए महीना देने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाने जा रही है।’
साथ ही, रेखा आर्य ने छपाक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यदि छपाक से एसिड अटैक की पीड़िताओं को दिक्कत नहीं है, तो इस फिल्म को बनाने और देखने में भी कोई दिक्कत नहीं है।’
उल्लेखनीय है कि दीपिका पादुकोण अभिनीत और मेघना गुलजार निर्देशित छपाक ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में लगभग 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 35 करोड़ रुपये के कथित बजट में बनकर तैयार होने वाली छपाक लगभग1500 स्क्रीनों पर रिलीज हुई है।