तानाजी द वॉरियर्स की सफलता का स्वाद चख रहे फिल्म निर्देशक ओम राउत ने अपनी अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं, यदि सूत्रों की मानें तो कार्तिक आर्यन इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक इस मामले में आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। साथ ही अभिनेत्री की तलाश भी जारी है।
अभी तक कार्तिक आर्यन ने रोमांस और कॉमेडी आधारित फिल्मों में काम किया है। इस महीने में कार्तिक आर्यन की लव आजकल रिलीज होने वाली है, जो साल 2009 में आई फिल्म लव आजकल का सीक्वल है।
इसके अलावा कार्तिक आर्यन की दो फिल्में ‘भूल भुलैया-2’ और ‘दस्ताना-2’ कतार में हैं। गौरतलब है कि इनदिनों कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म ‘लव आजकल’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी। इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है।