टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी फिल्म जगत में बतौर अभिनेत्री कदम रखने जा रही हैं। पलक तिवारी की डेब्यु फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है।
इस फिल्म का निर्देशन विशाल मिश्रा करने जा रहे हैं जबकि फिल्म का निर्माण प्रेरणा अरोड़ा के सहयोग से कुसुम अरोड़ा और विवेक ओबेरॉय का बैनर क्रमश: मंदिरा एंटरटेनमेंट और ऑबरॉय मेगा एंटरटेन करने जा रहा है।
पलक तिवारी अपने फिल्म डेब्यु को लेकर काफी रोमांचित है। पलक तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी पहली फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया।
विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए कहा – ये है हमारी मिस्ट्री गर्ल! पलक तिवारी को रोजी के किरदार में लॉन्च करने को लेकर हम काफी खुश हैं। हमारी हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी गुरूग्राम की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसको विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है।