Saturday, December 21, 2024
HomeLatest Newsरवि किशन ने आर्थिक संकट से जूझ रहे कलाकारों की सहायता के...

रवि किशन ने आर्थिक संकट से जूझ रहे कलाकारों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

गोरखपुर के सांसद सह फिल्‍म अभिनेता रवि किशन ने वित्तीय संकट से जूझ रहे सिनेमा समेत देश के अन्‍य कलाकारों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्‍य नाथ को एक पत्र लिखा। उन्‍होंने पत्र के जरिये आग्रह किया कि केंद्र सरकार फिल्म एवं मनोरंजन जगत के कलाकार-कर्मियों की मदद की पहल करे। इस दिशा में आर्थिक राहत की अविलम्ब आवश्यकता है।

Ravi Kishan
Actor Ravi Kishan

उन्‍होंने लिखा, ‘आपके यशस्वी नेतृत्व में यह देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस भीषण महामारी के दौर में आपने जिस तरह देश को सम्भाला है, आपकी दूरदर्शिता, निर्णय क्षमता और धैर्य पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय है। आपके एक आहान पर पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। सब अपने-अपने स्तर पर देश को इस विपदा से निकालने में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में आपने जो 20 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकिज देश को दिया है, उससे देश की अर्थव्यवस्था को फिर से उठ खड़ा होने की ताकत मिली है। इसके लिए देश का हर नागरिक आपका आभार व्यक्त करता है।‘

उन्‍होंने आगे लिखा , ‘कोरोना महामारी ने फिल्म एवं मनोरंजन जगत की कमर ही तोड़ दी है। कलाकार व पर्दे की दुनिया के पीछे के लोग विषम आर्थिक परिस्थितियों में जी रहे हैं, भोजपुरी फिल्म से रिश्ता होने के कारण बहुत से लोगों ने मुझसे अपनी समस्या साझा की। आज इनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। यह देखकर दुख होता है कि कलाकार वित्तीय संकट के कारण अपनी आय का तरीका बदलने की कोशिश भी कर रहे हैं। पिछले महीनों में बिना शो के जीवित रहना मुश्किल है।‘

उन्‍होंने कहा कि 90% कलाकार केवल साल भर लाइव शो पर ही जीवित रहते हैं। खासकर बैकग्राउंड डांस फाईटर, म्यूजिशियन, लाइट साउंड वर्कर से लेकर स्पॉट बाप तक डेली वेज पर काम करते हैं। फिल्मों और सीरियल की शूटिंग के सेट खाली पड़े हैं। आज हर विधा के कलाकार को मदद की जरूरत है। आशा है केंद्र सरकार फिल्म एवं मनोरंजन जगत के कलाकार-कर्मियों की मदद की पहल करेगी. इस दिशा में आर्थिक राहत की अविलम्ब आवश्यकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इस महामारी को हरा देंगे और यह देश फ़िर से मुस्कुराएगा।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments