बालिका बधू में जबरदस्त अभिनय से दर्शकों के दिलों में अहम जगह बनाने वाली अविका गौर बॉलीवुड डेब्यु करने जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार अविका गोर का बॉलीवुड डेब्यु कहानी रबरबैंड की से होने जा रहा है, जो एक सोशल कॉमेडी फिल्म है।
नवोदित फिल्मकार सारिका संजोत ने फिल्म निर्देशन के साथ फिल्म लेखन की जिम्मेदारी संभाली है। बता दें कि कहानी रबरबैंड की से बॉलीवुड डेब्यु करने वाली अविका गोर तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
दिलचस्प बात तो यह है कि अविका गोर के साथ ससुराल सिमर में सह-कलाकार के रूप में काम कर चुके मनीष रायसिंघन भी इस फिल्म से डेब्यु करने जा रहे हैं। इसके अलावा स्कैम 1992 से हिंदी सिने जगत में अलग पहचान बना चुके प्रतीक गांधी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस बारे में बात करते हुए नवोदित निर्देशक सारिका संजोत कहती हैं, ‘मैं इस कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। फिल्म ऐसे महत्वपूर्ण विषय को इस तरह से संबोधित करती है जो भारतीय समाज में “कंडोम” के पूरे विचार को स्वीकार्य बनाता है।’
संजोत आगे कहती हैं, “दुर्भाग्य से, हम, एक समाज के रूप में, जिस चीज की हमें सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे वर्जित मानते हैं। इस फिल्म को बनाने के पीछे का मकसद कंडोम को घरेलू नाम बनाना है। मैं चाहता हूं कि युवा मेडिकल स्टोर में जाने और कंडोम मांगने में सहज हों। इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है, वास्तव में, यह सबसे ज़िम्मेदार चीज़ है! मैं कंडोम से शर्म को दूर करना चाहती हूं और शायद इस विषय के इस हास्यपूर्ण अनुकूलन के माध्यम से इसे रबर बैंड के रूप में नाम देकर हमारे देश के युवाओं के लिए कंडोम खरीदने के पूरे अनुभव को सामान्य कर सकता है।’
फिल्म के कलाकारों के बारे में बात करते हुए, सारिका कहती हैं, ‘मैं इस फिल्म में शामिल सभी कलाकारों के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हूं। मुझे लगता है कि मुझे बेहतरीन स्टार कास्ट मिली है। अविका गोर से लेकर मनीष रायसिंघन, प्रतीक गांधी से लेकर अरुणा इरानी, पेंटल से लेकर गौरव गेरा और अन्य सभी ने अपने-अपने हिस्से को बखूबी निभाया है।’
कहानी रबरबैंड की का निर्माण मून हाउस प्रोडक्शंस ने किया है। मीत ब्रदर्स ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है, जबकि फारूख मिस्त्री ने छायांकन को संभाला है। फिल्म के मूविंग सॉन्ग ट्रैक्स पर जाने-माने कलाकारों कुणाल गांजावाला, हरगुन कौर और गीत सागर की खूबसूरत आवाजें सुनी जा सकती हैं। फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। पीवीआर सिनेमाज फिल्म को पूरे भारत में रिलीज करेगा।