Thursday, November 21, 2024
HomeLatest Newsमिर्जापुर: द फिल्म का ऐलान, दर्शकों के लिए दीवाली का तोहफा

मिर्जापुर: द फिल्म का ऐलान, दर्शकों के लिए दीवाली का तोहफा

बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। फरहान अख़्तर ने अपने सोशल मीडिया खाते पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा – अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी।

वेब सीरीज के तीसरे सीजन के रिलीज़ के कुछ महीनों बाद, इसके निर्माताओं ने “मिर्जापुर: द फिल्म (Mirzapur: The Film) ” की घोषणा की है। प्राइम वीडियो इंडिया ने सोमवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, अभिषेक बनर्जी और दिव्येन्दु नजर आए। (Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Abhishek Banerjee and Divyenndu).

दिव्येन्दु ने वीडियो में हिंदी में कहा, “मैं एक हिंदी फिल्म का हीरो हूं। एक हिंदी फिल्म का आनंद सिनेमा में ही लिया जाता है। क्या मुझे याद दिलाने की जरूरत है, मैं अमर हूं?” इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा गया, “दीवाली पर सबको मिठाई मिलती है, लेकिन ये लो, मिर्जापुर की असली बर्फी।”

इस फिल्म का निर्माण पुणीत कृष्णा ने किया है और इसका निर्देशन गुरमीत सिंह करेंगे। “मिर्जापुर: द फिल्म” 2026 में रिलीज़ होने की योजना है, जिसमें पंकज त्रिपाठी (कलीन भाईया), अली फज़ल (गुड्डू पंडित) और दिव्येन्दु (मुन्ना) की वापसी होगी। साथ ही अभिषेक बनर्जी भी अपनी भूमिका में नजर आएंगे, जो सीरीज में कंपाउंडर का किरदार निभाते हैं।

फिल्म मिर्जापुर द फिल्म थिएट्रिकल रिलीज़ के बाद, इसे प्राइम मेंबर के लिए भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में आठ सप्ताह बाद स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह क्राइम थ्रिलर एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। पहले सीजन का रिलीज़ नवंबर 2018 में हुआ था, जबकि दूसरे सीजन का अक्टूबर 2020 में और तीसरे सीजन का जुलाई 2024 में हुआ।

यह फिल्म न केवल मिर्जापुर के प्रशंसकों के लिए एक खास मौका है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments