इम्तियाज अली के भाई और शी निर्देशक आरिफ अली करेंगे निर्देशन
![Arjun Rampal Agli Film](https://filmikafe.com/wp-content/uploads/2025/02/Arjun-Rampal-819x1024.jpg.webp)
इम्तियाज अली, जो जब वी मेट, रॉकस्टार और अमर सिंह चमकीला जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं, अब नेटफ्लिक्स के लिए एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस रोमांटिक ड्रामा सीरीज में अर्जुन रामपाल और अदिति राव हैदरी (arjun rampal and aditi rao hydari) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ अविनाश तिवारी (avinash tiwary) और अहसास चन्ना भी इस दिलचस्प कहानी का हिस्सा होंगे।
कई अफवाहों के उलट, इस बार इम्तियाज अली निर्देशन की जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। वे लेखक और शो रनर की भूमिका में होंगे, जबकि निर्देशन का जिम्मा उनके भाई आरिफ अली को सौंपा गया है। आरिफ इससे पहले नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘शी’ का सह-निर्देशन कर चुके हैं। यह प्रोजेक्ट इम्तियाज के प्रोडक्शन हाउस ‘विंडो सीट फिल्म्स’ के तहत बनाया जा रहा है।
सीरीज का अस्थायी नाम ‘ओ साथी रे’ रखा गया है। यह एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी दिखाई जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन रामपाल और अदिति राव हैदरी एक शादीशुदा जोड़े के रूप में नजर आएंगे, जबकि अविनाश तिवारी उस तीसरे व्यक्ति का किरदार निभाएंगे, जिसकी वजह से उनके रिश्ते में उथल-पुथल मचती है। यह अनकंवेंशनल कास्टिंग और दिलचस्प कहानी दर्शकों को एक नई और गहरी रोमांटिक कहानी से रूबरू कराएगी।
अविनाश तिवारी के लिए यह प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ छठा कोलैबोरेशन होगा। इससे पहले वे ‘घोस्ट स्टोरीज,’ ‘बुलबुल,’ ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन,’ ‘खाकी: द बिहार चैप्टर,’ और ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में नजर आ चुके हैं। जल्द ही वे बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ में दिखाई देंगे, जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।
‘ओ साथी रे’ के अलावा, इम्तियाज अली इस साल दो और बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। पहला, नसीरुद्दीन शाह, दिलजीत दोसांझ और वेदांग रैना के साथ एक पीरियड लव स्टोरी होगी। दूसरा, फहाद फासिल (Fahadh Faasil) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) स्टारर एक और रोमांटिक फिल्म होगी।
इस नई वेब सीरीज की शूटिंग आने वाले हफ्तों में शुरू होने की संभावना है। रोमांस और रिश्तों की जटिलताओं को नई गहराई देने वाली यह कहानी दर्शकों के लिए एक खास अनुभव साबित हो सकती है।
Image Source : Arjun Rampal Instagram