मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ में मिसेज भल्ला का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री शहनाज रिजवान ने बताया है कि इसके लिए बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के साथ की गई शूटिंग मजेदार थी।
शहनाज ने कहा, “इमरान बहुत विनम्र हैं और उन्होंने मेरे लिए अपने आसपास का माहौल सहज बनाया।”
इमरान आगामी फिल्म ‘अजहर’ के प्रचार के लिए धारावाहिक का हिस्सा बने। इंग्लैंड की शहनाज धारावाहिक की अकेली ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने शनिवार को बॉलीवुड स्टार के साथ शूटिंग की।
शहनाज ने कहा, “मुझे इमरान के साथ शूटिंग करने का पता सुबह चला। यह मेरे लिए बहुत बड़ा सरप्राइज था। वह बहुत विनम्र हूं और उन्होंने मेरे लिए अपने आसपास का माहौल सहज बनाया।”
उन्होंने इमरान के साथ शूटिंग अनुभव को मजेदार करार दिया। इमरान के साथ वाली कड़ी का प्रसारण शुक्रवार को होगा।
-आईएएनएस