Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/News'सुपर 30' आनंद कुमार पर बनेगी फिल्म

‘सुपर 30’ आनंद कुमार पर बनेगी फिल्म

पटना। ‘क्वीन’ फेम फिल्म निर्देशक विकास बहल सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म बनाएंगे। सोमवार को पटना पहुंचे फिल्म निर्देशक विकास बहल, निर्माता विनय सिन्हा व प्रीति सिन्हा के साथ आनंद ने फिल्म के लिए करार किया।

विनय ने यहां बताया कि आनंद के जीवन पर बनने वाली फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे, जबकि ‘बर्फी’, ‘पेज 3’, ‘लाइफ इन मेट्रो’, ‘गैंगस्टर’, ‘हीरोपंती’, और ‘बागी’ जैसी फिल्में लिखने वाले संजीव दत्ता इस फिल्म की कहानी लिखेंगे।

Anand kumar super 30
पटना स्थित आनंद कुमार के आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में फिल्म निर्माण की घोषणा की गई। इस मौके पर आनंद कुमार ने बताया कि कई फिल्म निर्माताओं ने फिल्म बनाने को लेकर उनसे संपर्क किया था, मगर बात नहीं बन पाई।

आनंद कुमार ने कहा कि इस फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इसका निर्देशन विकास बहल करेंगे, जिन्होंने ‘चिल्लर पार्टी’, ‘क्वीन’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है।

आनंद ने स्पष्ट किया कि इस फिल्म से होने वाली आमदनी का उपयोग वे सुपर 30 के विस्तार के लिए करेंगे।

फिल्म निर्माता प्रीति सिन्हा ने कहा कि आनंद कुमार पर फिल्म बनाने की योजना पिछले एक साल से बन रही थी। इनकी जीवनी एक बड़े वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत है और प्रस्तावित फिल्म के जरिए इसी को स्थापित करने की कोशिश की जाएगी।

विकास बहल इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि आनंद कुमार के जीवन में इतने आयाम हैं कि बनने वाली फिल्म की कहानी जबरदस्त होगी।

इधर, संजीव दत्ता भी इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आंनद की जीवनी को जानना आज छात्रों और शिक्षकों के लिए बहुत जरूरी है। इस फिल्म में कई कहानियों का समावेश होगा।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व निर्देशक अनुराग बासु तथा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के अलावा अन्य कई लोगों ने आनंद कुमार से उनके बायोपिक बनाने के लिए बातचीत की थी। अनुराग बसु पटना आकर आनंद से मिले भी थे।

– आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments