मुम्बई। सलमान ख़ान और अक्षय कुमार जैसे सुपर स्टारों के साथ बड़े बजट की फिल्में बना चुके शिरीष कुंदर अब लघु फिल्मों के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं।
फिल्मकार शिरीष कुंदर ने शुक्रवार को अपनी लघु फिल्म ‘कृति’ के पहले लुक पोस्टर से पर्दा उठाया। शिरीष कुंदर ने ट्विटर पर लिखा, ” पेश करते हैं हमारी लघु फिल्म ‘कृति’ का पहला लुक पोस्टर।”
गौरतलब है कि शिरीष कुंदर ‘जान-ए-मन : लेट्स फॉल इन लव..अगेन’ और ‘जोकर’ सरीखी फीचर फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।
उनकी कोरियोग्राफर-फिल्म निर्देशक पत्नी फराह खान ने भी ट्विटर पर पहली झलकी शेयर की। उन्होंने लिखा, “पेश है ‘कृति’ की पहली झलकी।”
इस पोस्टर में अभिनेता मनोज बाजपेयी दो भाव देते दिख रहे हैं। वह अपने एक हाथ से राधिका आप्टे की आंखें मूंद रहे हैं और दूसरे हाथ से नेहा शर्मा का मुंह बंद करते भी नजर आ रहे हैं।
-आईएएनएस