चेन्नई। तेलुगू फिल्म ‘गब्बर सिंह’ (2012) में साथ काम कर चुकीं श्रुति हासन और पवन कल्याण अब तमिल फिल्म ‘वीरम’ के तेलुगू रीमेक में साथ नजर आएंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।
एक आधिकारिक बयान में फिल्म के निर्माताओं ने पुष्टि की है कि श्रुति इस फिल्म से जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी और इसका निर्देशन एस.जे. सूर्या करेंगे।
श्रुति पहले अपने पिता कमल हासन की आगामी त्रिभाषी फिल्म ‘शाबाश नायडू’ की शूटिंग खत्म करेंगी और उसके बाद पवन के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
अनूप रूबेन्स फिल्म में संगीत देंगे। फिल्म ‘नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट’ बैनर तले बनाई जाएगी।
-आईएएनएस