मुंबई। फैशन गर्ल मुग्धा गोडसे एक बार फिर चर्चा हैं। चर्चा का कारण है, उनकी नई फिल्म ‘नॉन वेज है देखो मत’। इस फिल्म में अभिनेत्री मुग्धा गोडसे खलनायिका की भूमिका में नजर आएंगी।
मुग्धा ने बताया, “एक अभिनेता कभी भी खुश नहीं होता, लेकिन मुझे काफी अच्छी पटकथाएं मिल रही हैं। मुझे काफी महत्वपूर्ण किरदार मिल रहे हैं। हां, वह काफी ग्लैमर से भरे हैं लेकिन महत्वपूर्ण हैं।”
अभिनेत्री का कहना है कि ग्लैमर लोगों के पास भी बताने के लिए कहानी होती है और उनका मानना है कि पुरस्कार किसी की भी साख नहीं होते, बल्कि वे केवल मनोरंजन के लिए होते हैं।
अमित चौहान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नॉन वेज है देखो मत’ के निर्माता विजय शेखर गुप्ता हैं। मुग्धा पिछले साल हिन्दी फिल्म बेजुबान इश्क में नजर आई थी।
-आईएएनएस