मुम्बई। ‘हाउसफुल’ के पहले दो संस्करणों का निर्देशन कर चुके साजिद ख़ान जल्द निर्देशन वापसी करने जा रहे हैं।
ख़बर है कि साजिद ख़ान की अगली फिल्म में ऋतिक रोशन होंगे। हाल में ऋतिक रोशन होम प्रोडक्शन फिल्म काबिल की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो ऋतिक रोशन अब कॉमेडी में हाथ अजमाने के लिए तैयार हैं। साजिद ख़ान भी लंबे ब्रेक के बाद बड़ी हिट के साथ लौटना चाहते हैं।
हिम्मतवाला और हमशक्लस के बाद साजिद ख़ान बैकफुट पर चले गए थे। वैसे भी ऋतिक रोशन के पास काबिल के बाद केवल बैंक चोर फिल्म है, जो यशराज बैनर बनाएगा।