मुम्बई। निशिकांत कामत निर्देशित फिल्म मदारी की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। पहले फिल्म मदारी को 10 जून को रिलीज किया जाना था। मगर, अब इसकी तारीख़ आगे बढ़ा दी गई है।
बॉलीवुड अभिनेता इरफान ख़ान ने अपने ट्विटर हैंडल पर आज एक बैनर अपडेट किया, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट में परिवर्तन नजर आ रहा है।
पहले फिल्म मदारी 10 जून को रिलीज होने वाली थी। इसका सीधा पेंच अभिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन अभिनीत फिल्म Te3n से भिड़ने वाला था।
अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि फिल्म मदारी अब 15 जुलाई को रिलीज की जाएगी। निशिकांत कामत निर्देशित फिल्म मदारी का ट्रेलर काफी सराहा गया था।
इरफान अभिनीत फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामत ने कहा, “इसका निर्देशक होने के नाते फिल्म की थीम के साथ न्याय करना मेरा कर्तव्य है। निर्माताओं द्वारा इसकी रिलीज तारीख को आगे बढ़ाए जाने के फैसले से मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं।”
फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाए जाने के बारे में इरफान ने कहा, “मैं निर्माताओं के साथ पहले ही करार कर चुका हूं। जैसा वह चाहें फिल्म की तारीख के साथ उलटफेर कर सकते हैं।”
‘मदारी’ का ट्रेलर 10 दिन पहले ही रिलीज हुआ था, जिसे अब तक यूट्यूब और फेसबुक पर 62.5 लाख बार देखा जा चुका है।