मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते कि उन्हें अपनी पूर्व प्रेमिका करीना कपूर के साथ काम करने का मौका मिलेगा या नहीं। हालांकि, उनका कहना है कि उन्हें इस पर कोई ऐतराज नहीं है और अगर ऐसा होता है तो यह शानदार होगा।
शाहिद कपूर और करीना कपूर ‘उड़ता पंजाब’ में एक साथ दिखाई देंगे लेकिन इस बार वे एक-दूसरे के साथ जोड़ी में नहीं दिखेंगे।
दर्शकों ने इससे पहले ‘चुपके चुपके’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्मों में उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया था।
करीना के साथ काम करने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “मुझसे यह सवाल 30 बार पूछा जा चुका है और मैने हमेशा ‘हां’ कहा है। अगर ऐसा होता है तो यह शानदार होगा और अगर ऐसा नहीं होता तो भी मुझे कोई परेशानी नहीं है। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता।”
फिलहाल वह केवल ‘उड़ता पंजाब’ और पिता बनने के बारे में सोच रहे हैं। मीरा राजपूत के साथ विवाह बंधन में बंधे अभिनेता पिता बनने को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, “मैं बेहद उत्साहित हूं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह एक शानदार अहसास है। यह एक नई जिम्मेदारी होगी।”
-आईएएनएस