मुम्बई। दिलजीत दुसांझ और सोनम बाजवा अभिनीत फिल्म सरदार जी 2 रिलीज होने से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है।
ख़बर है कि फिल्म सरदार जी 2 का तेलुगु रीमेक बनाने के लिए बाहुबली अभिनेता राणा दग्गुबाती ने फिल्म के अधिकार खरीद लिए हैं।
फिटएनहिट डॉट कॉम के अनुसार राणा दग्गुबाती फिल्म की स्टोरी लाइन से काफी प्रभावित हैं और वे चाहते हैं कि इस फिल्म का तेलुगु रीमेक बने। दग्गुबाती इस फिल्म का निर्माण ही नहीं करेंगे बल्कि स्वयं अभिनय भी करेंगे।
हालांकि, इस मामले में अभी आधिकारक तौर पर पुष्टि होना बाकी है। मगर, सूत्रों का मानना है कि राणा दग्गुबाती अपनी मौजूदा प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद इस बारे में घोषणा करेंगे।
फिल्म का निर्देशन रोहित युगराज ने किया है। ख़बर है कि रोहित युगराज मुम्बई में फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपनी इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग करने वाले हैं।