मुम्बई। जी हां, बॉलीवुड सुपर कूल और हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर गुस्से में हैं। गुस्से का कारण कैटरीना कैफ के साथ जग्गा जासूस की शूटिंग करना तो कतई नहीं तो फिर ऐसा क्या हुआ कि कूल डूड इतना अति क्रुद्ध हो गया।
ख़बर है कि ट्विटर पर पिछली शाम एक हैशटैग नजर आया, जो था #nowranbirkangana। इसके बाद बाजार में कंगना और रणबीर को लेकर माहौल गर्म हो गया।
मगर, जब इस बारे डीएनए ने पुष्टि करने का प्रयत्न किया तो रणबीर कपूर ने कहा, ‘मैं आप सोच रहा हूं कि यह अफवाह असल कहां से पैदा हुई, जिसमें बिलकुल भी सचाई नहीं है। जब से वे मोरक्को से वापस आए हैं तब से वे मुम्बई में जग्गा जासूस की शूटिंग कर रहे हैं।’
रणबीर ने कहा, मैं अपसेट हूं कि लोग मेरे चुप रहने का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। जो कहानियां बाजार में हैं, उनमें जरा सा भी दम नहीं है।
देर शाम एक नया हैशटैग #KanganaLiesAgain सामने आया, जिसमें ट्विटर यूजर्स कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए नजर आए। हालांकि, इस पूरे मामले में कंगना रनौत का कोई हाथ नहीं है। पिछले कुछ दिनों से निरंतर कंगना रनौत पर सोशल मीडिया द्वारा हमले बोले जा रहे हैं।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर तीसरा कौन है ? जो ले रहा है रणबीर कपूर और कंगना रनौत की चुप्पी और हालात का नाजायज फायदा।