मुम्बई। अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो लॉयन्सगेट के साथ मिलकर अनिल कपूर का AKFC प्रोडक्शन बैनर एक्शन फिल्म रेड का हिन्दी संस्करण बनाने जा रहा है।
अनिल कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अंग्रेजी फिल्म रेड का पोस्टर साझा किया जिस पर लिखा था, ‘लान्यसगेट अनिल कपूर फिल्म कंपनी के साथ मिलकर अपने पहले भारतीय प्रोजेक्ट की घोषणा करता है, जिसका निर्देशन अभिनय देओ करेंगे।
गौरतलब है कि रेड नामक सीमिक कॉमिक बुक सीरिज से प्रेरित फिल्म रेड में ब्रुस विलिस, मोर्गन फ्रीमैन, जॉन मलकोविच, कर्ल अर्बन और मैरी लुसी पार्कर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। रेड सीरीज के दो भाग आ चुके हैं।