मुंबई| अभिनेत्री जरीन खान ने फिल्म ‘अक्सर 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। यह 2006 की फिल्म ‘अक्सर’ का सीक्वल है। जरीन (29) ने गुरुवार को ट्विटर पर फिल्म के सेट से क्लेपबोर्ड के साथ एक तस्वीर साझा की।
जरीन ने तस्वीर का शीर्षक लिखा, “नई शुरुआत करने के लिए ईद से बेहतर दिन नहीं हो सकता। सभी को ईद मुबारक। ‘अक्सर 2’।”
इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और डिनो मोरिया अभिनीत 2006 की थ्रिलर फिल्म ‘अक्सर’ के लिए सराहे गए अनंत महादेवन ही फिल्म के सीक्वल का निर्देशन करेंगे।
‘अक्सर’ की कहानी राजवीर पर आधारित थी। वह विवाहपूर्व एक महंगे समझौते के कारण अपनी अंकुश रखने वाली पत्नी शीना को तलाक नहीं दे सकता। वह उससे छुटकारा पाने के लिए रिकी को काम देता है, लेकिन उसकी योजना का दांव गंभीर परिणाम के साथ उल्टा पड़ता है।
–आईएएनएस