मुंबई। आगामी फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में मुख्य भूमिका के लिए निर्माताओं की पहली पसंद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान थे, जो भूमिका फिल्म में अभय देओल निभा रहे हैं।
इस बारे में पूछे जाने पर कि क्या फवाद के नाम पर विचार किया गया था, फिल्म निर्माता कृशिका लुल्ला ने आईएएनएस से कहा, “हम बहुत पहले इस पर विचार कर रहे थे। हां, हमने उनके नाम पर विचार किया था, लेकिन उस समय फवाद व्यस्त थे।”
उन्होंने बताया कि अंतत: अभय को फिल्म की कहानी पसंद आई।
उन्होंने कहा, “वह (अभय) अपनी फिल्मों पर बहुत सोच विचार करते हैं। यह विषय अभय और डायना पेंटी को साथ लाया। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार भी हैं। यह शानदार अनुभव रहा।”
फिल्म में अभय एक पाकिस्तानी व्यक्ति बिलाल के रूप में दिखाई देंगे। लुल्ला का मानना है कि ‘हैप्पी भाग जाएगी’ मजेदार फिल्म है।
उन्होंने कहा, “यह अलग तरह की फिल्म है। हम सही समय पर फिल्म रिलीज कर रहे हैं। ‘रुस्तम’ और ‘मोहनजोदड़ो’ के बाद यह मजेदार फिल्म है।”
‘हैप्पी भाग जाएगी’ मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और लिखित है। फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी।
इसमें अली फजल और पाकिस्तानी अभिनेत्री मोमल शेख भी हैं।
-आईएएनएस