मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को एक बार फिर अमेरिकी हवाईअड्डे पर हिरासत में रखे जाने का मामला सामने आया है। यह जानकारी शाहरुख ने खुद ट्वीट कर साझा की।
शाहरुख ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर बताया, “मैं पूरी तरह से समझता हूं और दुनियाभर की सुरक्षा व्यवस्था का सम्मान करता हूं लेकिन हर बार अमेरिका आने पर यहांआव्रजन विभाग में हिरासत में लिया जाना बहुत परेशान करता है।”
शाहरुख को कब और क्यों हिरासत में लिया गया। इसके बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है।
लेकिन शाहरुख ने इस घटना के सकारात्मक रुख के बारे में बताते हुए कहा, “एक अच्छी बात यह हुई कि मुझे इस दौरान कुछ बढ़िया पोकेमॉन पकड़ने का मौका मिला।”
गौरतलब है कि ऐसा पहला बार नहीं हुआ है कि शाहरुख को अमेरिका हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया है। उन्हें साल 2012 में भी न्यूयॉर्क हवाईअड्डे पर लगभग दो घंटे के लिए हिरासत में रखा गया था।
-आईएएनएस