चेन्नई। अल्लू सिरीष अभिनीत तेलुगू फैमली ड्रामा फिल्म ‘श्रीरस्तु सुभमस्तु’ ने विश्वभर में अपने रिलीज से नौ दिनों में 11 करोड़ रुपये की कमाई की।
ट्रेड विश्लेषक त्रिनाथ ने आईएएनएस से कहा, “इस फिल्म ने नौ दिनों में ही 11 करोड़ रुपये कमाएं हैं। लोगों की प्रतिक्रिया देखकर लगता है कि यह फिल्म सिरीष के करियर की बड़ी हिट साबित हो सकती है।”
इसके पहले उनकी फिल्म ‘कोथा जंता’ आई थी। ‘श्रीरस्तु सुभमस्तु’ पांच अगस्त को रिलीज हुई।
हाल ही में दिग्गज फिल्म निर्माता दासरि नारायण राव ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “सिरीष अल्लू अर्जुन का भाई है, और उसने बहुत साल पहले महेश बाबू के बाल कलाकार के रूप में काम किया है। मुझे एक कलाकार के रूप में सिरीष पर गर्व है। वह स्क्रिप्ट का चुनाव करते वक्त भी इस बात का ध्यान रखता है कि स्क्रिप्ट उसके उपयुक्त हो।”
सिरीष ने वर्ष 2013 में तमिल-तेलुगू फिल्म ‘गौरवम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘श्रीरस्तु सुभमस्तु’ के निर्देशक परशुराम हैं। वहीं लावण्या त्रिपाठी, राव रमेश और तनिकेल्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं।
-आईएएनएस