लंदन। पिंकू और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में दसवां स्थान हासिल कर लिया है, जो फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई है।
जानकारी के अनुसार हॉलीवुड में कदम रख चुकी दीपिका पादुकोण ने एक करोड़ डॉलर की कमाई के साथ पहली बार टॉप टेन में जगह बनाई है। अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने मंगलवार को दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची जारी की, जिसमें दीपिका पादुकोण को दसवां स्थान मिला है।
हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस 4 करोड़ 60 लाख डॉलर की कमाई के साथ इस सूची में लगातार दूसरे वर्ष पहले स्थान पर हैं। हालांकि, पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष उनकी कमाई में 11.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।गौरतलब है कि वर्ष 2015 में लॉरेंस ने 5 करोड़ 20 लाख डॉलर की कमाई की थी।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में लॉरेंस के बाद मेलिसा मैकार्थी, स्कैरलेट जॉनसन, जेनिफर एनिस्टन, फैन बिंगबिंग, चार्लीज थेरन, एमी एडम्स, जूलिया रॉबर्ट्स, मिला कुनिस और दीपिका पादुकोण शामिल हैं।