हैदराबाद। नागार्जुन अभिनीत तेलुगु फिल्म ओम नमो वेंकटेशाय के मोशन पोस्टर सामने आ चुके हैं। इन पोस्टरों को फिल्म निर्माता कंपनी साईकृपा एंटरटेनमेंट ने यूट्यूब के जरिये साझा किया। नागार्जुन के जन्मदिवस पर फिल्म ओम नमो वेंकटेशाय के तीन मोशन पोस्टर जारी किए गए।
के राघवेंद्र निर्देशित फिल्म ओम नमो वेंकटेशाय के पहले पोस्टर में अभिनेता नागार्जुन हैं, जो फिल्म में एक संत के रूप में नजर आएंगे। वहीं, दूसरे पोस्टर में बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी हैं, जो एक भक्तिनी कृष्णामां के रूप में नजर आएंगी।
तीसरे पोस्टर सौरभ राज जैन का है, जो भगवान वेंकटेश्वारा के रूप में नजर आते हैं। साईंकृपा एंटरटेनमेंट बैनर तले निर्मित फिल्म ओम नमो वेंकटेशाय की शूटिंग जुलाई के आस पास शुरू हुई थी।