मुम्बई। हंसल मेहता की आगामी फिल्म सिमरन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने जा रही अभिनेत्री कंगना रनौट अपने किरदार को बारीकी से समझने के लिए आजकल विदेश में हैं।
कंगना रनौट के करीब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंगना रनौट पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के अटलांटा शहर में हैं, और अपने किरदार की बारीकियों को समझने के लिए विशेष प्रशिक्षण से गुजर रही हैं।
फिलहाल, कंगना रनौट निर्देशक हंसल मेहता और उनकी टीम के साथ कार्यशाला में हिस्सा ले रही हैं। इस कार्यशाला का आयोजन अटलांटा शहर में किया जा रहा है। कंगना सितंबर की शुरूआत में भारत लौट आएंगी और सितंबर अंत में फिल्म सिमरन की शूटिंग शुरू कर देंगी।
हंसल मेहता निर्देशित फिल्म सिमरन में कंगना एक गुजराती अप्रवासी भारतीय युवती की भूमिका में नजर आएंगी, जो महत्वाकांक्षा के कारण अपराध की गर्त में जा गिरती है।