मुम्बई। बंगाली रोमांटिक थ्रिलर फिल्म गैंगस्टर की पहली झलक पोस्टर के रूप में सामने आ चुकी हैं।
बिरसा दासगुप्ता निर्देशित फिल्म गैंगस्टर अक्टूबर में रिलीज होगी।
फिल्म में मुख्य भूमिका Gaaner Oparey फेम मीमी चक्रवर्ती और यश दासगुप्ता निभा रहे हैं। यह टेलीविजन अभिनेता यश दासगुप्ता की डेब्यु फिल्म है।
गौरतलब है कि यश दासगुप्ता ‘कोई आने को है’, ‘बंदिनी’, ‘बसेरा’, ‘ना आना इस देस लाडो’, ‘महिला शनि देव की’, ‘अदालत’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके हैं।