मुम्बई। छह महीने पहले ही पार्टी में शामिल हुए पंजाबी एक्टर और कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी को आम आदमी पार्टी ने अपना पंजाब का नया कनवीनर घोषित कर दिया है।
नमस्ते लंडन, खिलाड़ी 786, सिंह इज किंग जैसी हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके गुरप्रीत घुग्गी को सुच्चा सिंह छोटेपुर की जगह नियुक्त किया गया है, जिनको पिछले दिनों आम आदमी पार्टी से बाहर कर दिया गया है।
गुरप्रीत घुग्गी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। इस साल गुरप्रीत घुग्गी की एक के बाद एक तीन फिल्में रिलीज हुई, जिनमें जिम्मी शेरगिल के साथ वैसाखी लिस्ट, गिप्पी गरेवाल के साथ अरदास, दिलजीत दुसांझ के साथ अंबरसरिया शामिल हैं।
उधर, द कपिल शर्मा शो की जान नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा से रिश्ता तोड़ते हुए आवाज ए पंजाब की नींव रखती हैं।