नई दिल्ली। चार साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ से दिखाई देने वाली कॉकटेल अभिनेत्री डायना पेंटी को अभिनय से दूर होने पर बिलकुल मलाल नहीं होता बल्कि खाली समय मिलने पर वह खुद को अन्य गतिविधियों में व्यस्त कर लेती हैं।
गौरतलब है कि डायना पेंटी ने 2012 में आई फिल्म ‘कॉकटेल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद चार साल के लिए लंबा ब्रेक लिया और हैप्पी भाग जाएगी में नजर आईं।
डायना पेंटी ने फोन पर मुंबई से आईएएनएस को बताया, ‘मैंने कभी भी बुरे पल का एहसास नहीं किया और थोड़े समय के आराम के बाद वापसी पर मुझे कोई मलाल नहीं है, बल्कि मैं तो खुश हूं कि मैंने इतना लंबा इंतजार किया। मैं काफी खुश हूं कि मुझे ‘हैप्पी भाग जाएगी’ फिल्म मिली।’
बॉलीवुड की 30 वर्षीय अभिनेत्री डायना ने कहा, ‘मैंने अपने कई शौक के जरिए स्वयं को व्यस्त रखा हुआ और काफी यात्रा भी की। इसके साथ ही मैं कई लोगों से मिली तथा अपनी अगली फिल्म के संबंध में कई चीजों को भी पढ़ा।’ -आईएएनएस