चेन्नई। पिछली बार 2004 की तमिल रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘मंमाधन’ में दिखीं अभिनेत्री मंदिरा बेदी को आगामी तमिल एक्शन फिल्म ‘अदंगाथे’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “मंदिरा से फिल्म के लिए संपर्क साधा गया और बाद में उनका चुनाव कर लिया गया क्योंकि यह एक उत्तर भारतीय चरित्र है। इसमें वह पुलिस की भूमिका में हैं और निर्देशक भी इस भूमिका के लिए इस अभिनेत्री के अलावा किसी और के बारे में सोच नहीं सके। मंदिरा भी इस भूमिका का प्रस्ताव मिलने से हैरान रह गईं।”
फिल्म को बनाकर शनमुगम मुथुस्वामी इस उद्योग में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म में जी.वी. प्रकाश, दिग्गज कलाकार सरत कुमार और अभिनेत्री सुरभि हैं।
सूत्र ने यह भी स्पष्ट किया कि मंदिरा फिल्म में सरत के साथ जोड़ी नहीं बनाएंगी। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी। -आईएएनएस