मुम्बई। अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा‘ की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू होने की संभावना है। इस फिल्म के लिए अभिनेत्री का चुनाव कर लिया गया है। इस बात का खुलासा स्वयं निर्माता नीरज पांडे ने किया।
फिल्म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ का प्रमोशन कर रहे निर्देशक नीरज पांडे ने फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भूमि पेडनेकर यशराज बैनर की हिट फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ मे नजर आ चुकीं हैं और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी। फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ की रिलीज डेट तो निर्धारित नहीं की गई। लेकिन, इस फिल्म को क्रैक से पहले रिलीज किया जाना पक्का है।
अभी तक की जानकारी अनुसार अगले साल अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 2, रजनीकांत की 2.0, टॉयलेट- एक प्रेम कथा और क्रैक में नजर आएंगे। हालांकि, उमंग कुमार की ‘फाइव’ में काम करने की चर्चाएं जोरों पर हैं।