मुंबई। अभिनेता हैरी तंगरी की शक्ल सूरत काफी हद तक भारतीय युवा क्रिकेटर युवराज सिंह से मिलती है और कद काठी भी युवराज सिंह जैसी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो हैरी टंगरी बड़े पर्दे पर क्रिकेटर युवराज सिंह के किरदार के लिए नीरज पांडे का सही चुनाव है।
लेकिन, हैरी तंगरी के लिए मुश्किल तब खड़ी हुई, जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। निर्देशक ने हैरी टंगरी को बुलाया और पूछा कि क्या वे बाएं हाथ से खेलते हैं क्योंकि युवराज सिंह बाएं हाथ का बल्लेबाज है।
इस सवाल को सुनकर हैरी तंगरी नर्वस हो गए। लेकिन, निर्देशक नीरज पांडे अपनी फिल्म को लेकर हमेशा संजीदा रहते हैं। बस फिर क्या युवराज सिंह जैसी शक्ल सूरत वाले अभिनेता को बाएं हाथ का बल्लेबाज बनाने के लिए दो महीनों का प्रशिक्षण लेना पड़ा। जी हां, हैरी तंगरी ने मोहित चतुर्वेदी की निगरानी में क्रिकेट की बारीकियां सीखी और साथ साथ अपने को-स्टार सुशांतसिंह राजपूत से भी मार्गदर्शन लिया।
इससे पहले हैरी तंगरी ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
नीरज पांडे निर्देशित और सुशांतसिंह राजपूत अभिनीत फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ 30 सितंबर को रिलीज होगी। -आईएएनएस