नई दिल्ली। 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार रवीना टंडन फैशन के मामले में खुद फैसला लेना पसंद करती हैं। मैसूर फैशन वीक 2016 के तीसरे संस्करण में डिजाइनर जयंती बलाल के लिए रैंप वॉक कर चुकीं रवीना टंडन की नजर में फैशन कला है।
मोहरा अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक ई-मेल इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि फैशन खुद को व्यक्त करने की एक कला है, इसलिए मुझे खुद का फैसला लेना पसंद है।”
एक अन्य सवाल, क्या कलाकारों के लिए हमेश अच्छा दिखना जरूरी है?, पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलवाले अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा, ‘व्यापार दर्शाता है कि कलाकारों पर हमेशा अच्छा दिखने का दबाव रहता है।’
रवीना टंडन के अनुसार कलाकारों को खूबसूरत दिखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है, जो उनके काम के लिए महत्वपूर्ण है। -आईएएनएस