मुंबई। फिल्मकार विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा अभिनय में नहीं बल्कि फिल्म निर्देशन में कदम रखेंगी। इससे पहले कृष्णा अपने पिता विक्रम भट्ट की कुछ फिल्मों में बतौर सहायक काम किया है।
विक्रम भट्ट ने कहा, ‘मेरी बेटी अभिनय नहीं करने जा रही है। वह मेरी कंपनी का हिस्सा है और मेरे साथ रचनात्मक काम कर रही है। वह निर्देशक बनना चाहती है। उसके पास दृष्टिकोण है और वह बहुत-ही रचनात्मक है।’
हाल ही में फिल्म ‘राज रीबूट’ रिलीज कर चुके विक्रम ने कहा, ‘फिल्म बनाने से अधिक जीवन में बहुत कुछ है। मुझमें कहानी सुनाना जैसी चीज कभी नहीं बदलने वाली। मैं हमेशा कहानी सुनाता रहूंगा।’
विक्रम भट्ट भले ही अलग-अलग तरह की फिल्में बना चुके हैं, लेकिन उन्हें हमेशा हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस बात से उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
गौरतलब है कि कृष्णा ने ‘1920’, ‘मिस्टर एक्स’, ‘हॉंटेड’ और ‘डेंजरस इश्क’ जैसी फिल्मों में डैड के साथ काम किया है। -आईएएनएस