मुम्बई। ‘वेक अप सिड’ और ये जवानी है दीवानी के बाद अयान मुखर्जी रणबीर कपूर को लेकर तीसरी फिल्म ड्रैगन बनाने की तैयारी हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अयान मुखर्जी निर्देशित ड्रैगन में रणबीर कपूर के पास विशेष शक्ति होगी। कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर अपने हाथ से आग उगलेंगे। हालांकि, इसको फैंटास्टिक फॉर से प्रेरित बताया जा रहा है, जो वर्ष 2005 में रिलीज हुई थी।
सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में आलिया भट्ट को भी विशेष शक्तियों से लैस किया जाएगा। देसी सुपरहीरो का बॉक्स ऑफिस हिट होना मुश्किल होता है। लेकिन अयान मुखर्जी के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए एक अच्छी फिल्म की उम्मीद की जा सकती है।