मुम्बई। जी हां, न्यूयॉर्क अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपना जीवन साथी खोज लिया है। और अभिनेता ने पिछले दिनों ही मुंबई की रहने वाली रुक्मणि सहाय से सगाई कर ली है।
जैसे ही नील नितिन मुकेश की सगाई की ख़बर सामने आई तो ट्विटर पर नील के नाम का हैशटैग तैरने लगा। लेकिन, इस हैशटैग में बधाई देने वाले कम मजाक उड़ाने वाले यूजर अधिक थे।
यह कोई पहला मौका नहीं जब नील नितिन मुकेश को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है।
किसी ने कहा, सामूहिक विवाह, तो किसी ने कहा, रुकमणि करेंगी एक साथ तीन से शादी।
जानकारी के अनुसार इस शुभ अवसर पर नील के करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे। नील और रुकमणि का परिवार एक दूसरे को लंबे समय से जानता है।
अभिनेता नील की मां बनना चाहती हैं नील की गर्लफ्रेंड लेकिन…
नील और रुकमणि का सगाई समारोह मंगलवार को मुम्बई के एक बड़े होटल में आयोजित किया गया। नील की मंगेतर एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं।
नील के करीबी सूत्रों का कहना है कि इस रिश्ते से नील और उनका परिवार बेहद खुश है और शादी अगले साल के प्रारंभ में होने की संभावना है।