मुंबई। जी हां, बॉलीवुड में बैडमैन के नाम से प्रसिद्ध गुलशन ग्रोवर ने एनिमेटेड फिल्म ‘महायोद्धा राम’ में रावण के किरदार को अपनी आवाज दी है।
गुलशन ने कहा, ‘रावण का किरदार मेरे लिए बहुत मुश्किल और चुनौतीपूर्ण था। कई कलाकारों ने रावण की भूमिका निभाई है, लेकिन एक निश्चित तरीके से। रावण को ज्यादातर भयंकर और हिंसक रूप में दिखाया गया।’
गुलशन ग्रोवर ने कहा, ‘पहली बार आप रावण को ताकतवर होने के साथ-साथ भावुक भी पाएंगे। यह रावण बड़ी चतुराई से स्थिति को संभालता है।’
यह पूछे जाने पर कि फिल्म दर्शकों को क्यों आकर्षित करेगी, गुलशन ने कहा, “आम तौर पर युवा महाकाव्यों पर आधारित फिल्में देखना पसंद नहीं करते। लेकिन इस फिल्म को इस तरह से पेश किया गया है कि यह युवाओं को आकर्षित करेगी।”
इसमें कुणाल कपूर, जिमी शेरगिल, समीरा रेड्डी और मुकेश ऋषि जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में है, जिन्होंने फिल्म के अन्य किरदारों के लिए अपनी आवाजें दी हैं। -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।