मुंबई। पूर्व मिस टीम नॉर्थ ईस्ट माहिका शर्मा पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करना चाहती हैं। ऐसा करने से उनको गर्व महसूस होगा क्योंकि पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी लगाना उनकी नजर में कला पर प्रतिबंध लगाने जैसा है।
माहिका ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी लगाना कला को सीमित करने व प्रतिबंधित करने के समान है, जो ठीक नहीं है। राजनीति को कला को प्रभावित नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे कलाकार प्रभावित होते हैं।”
उन्होंने कहा, “यदि कोई हमारे लिए काम करना चाहता है, तो हमें उसे ऐसा करने की मंजूरी देनी चाहिए। मैं व्यक्तिगत तौर पर यही सोचती हूं कि इस तरह की कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए। वस्तुत: पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करके मुझे गर्व होगा।”
अभिनेत्री ने कहा कि पाकिस्तानी मनोरंजन जगत में उनके कई मित्र हैं, जो भारत में काम करने को इच्छुक हैं।
उन्होंने कहा, ‘वास्तव में हमें उनकी मदद करनी चाहिए। पाकिस्तान में मेरे कई मित्र हैं, जो भारत में काम करने को इच्छुक हैं। आतंकवाद का जवाब हमारी सेना दे रही है। जवानों की शहादत पर हर भारतीय को दुख है। लेकिन इसके लिए हम पाकिस्तानी कलाकार को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।’ -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।