Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsगुजराती लुक में जोरदार लग रहे हैं जयेशभाई उर्फ रणवीर सिंह

गुजराती लुक में जोरदार लग रहे हैं जयेशभाई उर्फ रणवीर सिंह

रणवीर सिंह की अगली फिल्‍म जयेशभाई जोरदार का फर्स्‍ट लुक रिलीज हो चुका है। हाल ही में यशराज फिल्म्स ने ‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर आधिकारिक घोषणा की थी।

यशराज फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनने वाली फिल्‍म जयेशभाई जोरदार से गुरजाती अभिनेता दिव्‍यांग ठक्‍कर बतौर निर्देशक फिल्‍म जगत में कदम रखेंगे।

इस फिल्‍म में रणवीर सिंह गुजराती युवक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बुधवार को सामने आए फर्स्‍ट लुक में रणवीर सिंह काफी शानदार लग रहे हैं।

फर्स्‍ट लुक को देखकर लगता है कि इस किरदार के लिए रणवीर सिंह ने काफी वजन उतारा है। रणवीर सिंह काफी पतले लग रहे हैं। फिल्‍म में रणवीर सिंह के सामने फिल्म अर्जुन रेड्डी से डेब्यू करने वाली शालिनी पांडे हैं।

एक मीडिया हाउस से बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा, ‘फिल्म जयेशभाई जाोरदार में मेरा किरदार एक ऐसा अनोखा नायक है जो एक साधारण आदमी होते हुए भी असाधारण स्थिति आने पर कुछ असाधारण कर देता है।’

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments