मुम्बई| हाल ही में फिल्म पद्मावती विवाद को लेकर शबाना आजमी की ओर से चलाए गए दीपिका पादुकोण बचाओ हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने से इंकार करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौट दीपिका पादुकोण को मिलने वाली धमकियों और महिलाओं से होने वाले बर्ताव से हैरत में नहीं हैं।
बीती रात एक समारोह में मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौट ने कहा, ‘यह बिलकुल गलत है। लेकिन, यह ऐसा कुछ नहीं है, जो हैरानी पैदा करता हो। जब मेरी बहन स्कूल में पढ़ रही थी, तो एक छात्र ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था और अब जब मैं पेशेवर जीवन में हूं तो एक सुपर स्टार मुझको जेल में डालना चाहता है। इसलिए मैं कह सकती हूं कि यह हमारे समाज में होने वाली आम घटनाएं हैं।’
पिछले दिनों कंगना रनौट ने शबाना आजमी की ओर से चलाए जा रहे दीपिका पादुकोण बचाओ हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने से इंकार कर दिया था क्योंकि अभिनेत्री को लग रहा था कि अभिनेत्री शबाना आजमी का कदम लेफ्ट वर्सेस राइट विंग की राजनीति का हिस्सा है। हालांकि, साथ ही, कंगना रनौट ने दीपिका पादुकोण के समर्थन में खड़े होने का दावा किया था।
अभिनेत्री कंगना रनौट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम को व्यक्तिगत हमलों से बचना चाहिए। हमको अंध राष्ट्रवाद और पितृसत्ता पर हमला करना चाहिए।’
अपनी फिल्म मणिकर्णिका के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमारी फिल्म झांसी की रानी की वीरता पर आधारित है। मुझे लगता है कि उनके जीवन पर बहुत पहले ऐसी फिल्म बननी चाहिए थी।’
उल्लेखनीय है कि कंगना रनौट की मणिकर्णिका अगले साल अप्रैल महीने में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दो से तीन बार कंगना रनौट घायल भी हो चुकी हैं।