मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगट के पिता महावीर फोगट की भूमिका निभा रहे अभिनेता आमिर खान वास्तविक जिंदगी में गीता की शादी को लेकर इतने उत्साहित थे कि अभिनेता ने सभी के लिए तोहफे खरीदे।
गीता फोगट 20 नवंबर को शादी के बंधन बंध गईं। फिल्म में किरदार निभाने के बाद, आमिर असल जिंदगी में भी खुद को गीता के पिता बराबर मानने लगे हैं।
गीता फोगट के लिए आमिर खान ने कुछ गहने खरीदे और उनके पति पवन कुमार के लिए बेहद आकर्षक घड़ी खरीदी। इसके अलावा, आमिर खान ने परिवार वालों के साथ शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए भी कुछ न कुछ तोहफे लिए।
आमिर खान और फोगट परिवार में नजदीकियां इतनी बढ़ गईं हैं कि अब आमिर खान महावीर फोगट की चारों बेटियों को अपनी बेटियां मान चुके हैं। इसी कारण आमिर खान, गीता की शादी के लिए निजी तौर पर एक पिता का फर्ज निभाते दिखाई दिए।
-आईएएनएस