मुम्बई। फिल्म दंगल के बाद आमिर खान यशराज फिल्म्स के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान करने जा रहे हैं। जैसे कि हम जानते हैं कि आमिर खान एक साल में एक ही फिल्म करते हैं।
लेकिन, चर्चा है कि आमिर खान पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री पर बनने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का नाम सारे जहां से अच्छा होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार जब राकेश शर्मा अंतरिक्ष में पहुंचे तो उनसे अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है पूछा गया था तो राकेश शर्मा का जवाब था, सारे जहां से अच्छा।
यदि सब कुछ ठीक रहा तो यकीनन आमिर खान पहली बार अंतरिक्ष यात्री के कॉस्ट्यूम में नजर आएंगे। हालांकि, पीके में बाहरी प्राणी की भूमिका आमिर खान निभा चुके हैं। सलमान खान बिग बॉस 10 के प्रोमो में अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभा चुके हैं।