मुम्बई। जी हां, बॉलीवुड में किंग खान के नाम से जाने जाते अभिनेता शाह रुख खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए मेरठ नहीं जाएंगे क्योंकि उनके लिए मेरठ जैसा शहर मुम्बई फिल्म सिटी में तैयार कर दिया गया है।
मुम्बई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्मकार आनंद एल राय ने अपनी अगली फिल्म के लिए स्थानीय फिल्म सिटी में ही मेरठ का घंटा घर तैयार किया है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अभिनेता शाह रुख खान की इस फिल्म में वीएफएक्स तकनीकी का अधिक इस्तेमाल होगा, विशेषकर शाह रुख खान को बौने व्यक्ति का लुक देने के लिए। ऐसे में फिल्म की शूटिंग मेरठ जैसे शहर में जाकर करनी कठिन है।
इस बात तो ध्यान में रखते हुए फिल्म के सेट को स्थानीय फिल्म सिटी में रखने का विचार किया गया ताकि सारी चीजें कंट्रोल में रखी जा सकें। गौरतलब है कि शाह रुख खान अभिनीत फिल्म अगले साल रिलीज होगी।