मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन 69वें कान्स फिल्म समारोह के रेड कार्पेट पर शानदार सुनहरे रंग की पोशाक पहने नजर आईं, जिसे देख अभिषेक बच्चन अवाक से रह गए।
सोशल मीडिया पर हाउसफुल 3 अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की जमकर प्रशंसा की है।
अभिषेक ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘जज्बा’ की अभिनेत्री की काले और सफेद रंग की पोशाक में एक तस्वीर पोस्ट की है।
तस्वीर का शीर्षक उन्होंने लिखा, “वो कहते हैं कि एक तस्वीर 100 शब्द कहती है। इस तस्वीर को देख मैं बहुत कुछ सोच सकता हूं।”
ऐश्वर्या ने कुवैत के अली यूनेस द्वारा डिजाइन की गई सुनहरे रंग की गाउन पहनी है। कान्स फिल्म समारोह में ऐश्वर्या का 15वां साल है।
गौरतलब है कि गुरू फिल्म की अपार सफलता के बाद दोनों 2007 में शादी के बंधन में बंध गए थे।
-आईएएनएस