मुम्बई। फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में पाकिस्तानी नौजवान बिलाल अहमद का किरदार निभाने वाले अभिनेता अभय देओल अपनी अगली फिल्म द फील्ड की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो दिल्ली में शूट की जा रही है।
फिल्मकार रोहित बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म द फील्ड में अभिनेता अभय देओल पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। यह क्राइम थ्रिलर ड्रामा फिल्म भू माफिया के इर्दगिर्द घूमेगी।
हाल ही में अभय देओल ने अपने सोशल मीडिया खाते पर फोटो शेयर करते हुए कहा, ‘यह मेरी अगली फिल्म द फील्ड का लुक है, फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हो रही है।’
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण अमेरिकी प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में अभय देओल के अलावा प्रेम चोपड़ा, हॉलीवुड एक्टर Brendon Fraser अहम भूमिका में हैं।
इस फिल्म की शूटिंग के बाद अभय देओल अपनी आगामी विज्ञान कल्प आधारित हिंदी फिल्म, जो कनाडा की निर्माता कंपनी की ओर से बनाई जा रही है, की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे।