मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन मंगलवार शाम तुर्की में इस्तांबुल के हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले में बाल-बाल बचे।
इस्तांबुल के अतातुर्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए हमले में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 145 लोग घायल हो गए।
बॉलीवुड के 42 वर्षीय अभिनेता ने बुधवार को ट्वीट में कहा, “इस्तांबुल पर एक कनेक्टिंग फ्लाइट को नहीं पकड़ सका। हवाईअड्डे पर फंसा हुआ था। अगली उड़ान अगले दिन थी, लेकिन इकोनामी फ्लाइट पकड़ी और जल्दी चला गया।”
उन्होंने कहा, “इस्तांबुल हवाईअड्डे के बेहतरीन स्टाफ सदस्यों से मदद मिली। धर्म के नाम पर मासूमों को मार दिया गया। हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होना चाहिए। इस्तांबुल के लिए दुआ करें।”
ऋतिक अपने बेटों रेहान और ऋदान के साथ मैड्रिड से अफ्रीका जा रहे थे। इस्तांबुल में मंगलवार शाम तीन आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी और बाद में हवाईअड्डे पर स्वयं को बम से उड़ा लिया।
-आईएएनएस