Tuesday, December 24, 2024
HomeGossip/Newsकांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर, यहां से लड़ सकती हैं लोक...

कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर, यहां से लड़ सकती हैं लोक सभा चुनाव

मुम्बई। रंगीला गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थमा लिया। जानकारी मुताबिक उर्मिला मातोंडकर ने दिल्ली पहुंचकर राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस की सदस्यता ली।

मीडिया से बात करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘मैं चुनावों का मौसम देखकर कांग्रेस में शामिल नहीं हुई और नाहीं चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस से अलग होने वाली हूं।’

उर्मिला मातोंडकर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, ‘मैं बचपन से ही महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों से प्रभावित रही हूं। मेरी सोच कांग्रेस के साथ काफी ताल मेल खाती है। इसलिए मैंने कांग्रेस के साथ राजनीति पारी की शुरूआत करने का निर्णय लिया।’

सूत्रों का कहना है कि उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस आगामी लोक सभा चुनावों के दौरान मुम्बई नॉर्थ से चुनाव मैदान में उतार सकती है। हालांकि, इस बारे में किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments