मुम्बई। चौकिए मत! यशराज फिल्म्स के मालक होने के साथ साथ फिल्म बेफिक्रे के निर्देशक हैं आदित्य चोपड़ा। ऐसे में अपनी बेटी का डेब्यु करवाना क्या मुश्किल बात है।
हां, अगर कुछ मुश्किल है तो यह कि अदिरा चोपड़ा अभी बहुत छोटी हैं। अदिरा चोपड़ा अभी छह महीनों की है।
यदि सूत्रों की मानें तो आदित्य चोपड़ा अपनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी और अपनी मां पामेला चोपड़ा को भी छोटी सी भूमिका के लिए कास्ट करने वाले हैं। आदित्य चोपड़ा का पूरा परिवार पैरिस में है, जहां फिल्म की शूटिंग चल रही है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका रणवीर सिंह और वाणी कपूर निभा रहे हैं। आदित्य चोपड़ा की यह फिल्म उनकी पुरानी निर्देशित फिल्मों से अलग होगी। यदि सूत्रों की माने तो रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्क्रीन पर काफी हॉट नजर आएंगे।